About PURODHA AGRO PRODUCER COMPANY LIMITED

PURODHA AGRO PRODUCER COMPANY LIMITED की स्थापना एक वृहद उदूदेश्य की पूर्ति हेतु कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों व सामान्य सदस्यों का पूर्ण लाभ उनकी सुरक्षा व रोजगार के साधन उन्ही के क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की है, इन्ही उदूदेश्यों की पूर्ति हेतु सदस्यों का समूह बनाते हुये डेयरी की स्थापना, कोल्ड स्टोरेज की स्थापना व कस्बों स्तर पर रिटेल मार्ट को चरणबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जाना है, जिसमें उस क्षेत्र के अपने समस्त सदस्यों का सीधा लाभ हो सके, साथ ही अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को देखते हुये अपने सदस्यों के हित स्वरूप आपकी प्रत्येक डेयरी पर शिक्षा एवं चिकित्सा सम्बन्धी जरूरतों के दृष्टिगत एक प्राथमिक स्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी प्रवधान किया गया है । आपकी प्रत्येक डेयरी में एक बड़ा गोबर गेस प्लांट भी प्रस्तावित है, जिससे हमारे सदस्यों को गोबर गैस रसोई एवं बिजली हेतु दी जा सके। 'पुरोधा' का प्रयास आय के साथ रोजगार सूजन का एक बड़ा लक्ष्य है, आज भी हमारे ग्रामीण क्षेत्र का युवा उचित रोजगार न होने से दिगभ्रमित है, हमारे एक संस्थापन से लगभग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ५०० लोगों के रोजगार का मार्ग भी प्रशस्त होगा। इसके साथ ही एक बडी डेयरी होने से हमारे पास पर्याप्त मात्रा में गोबर की भी उपलब्धता होगी, जिसे हमारे सदस्यों को जैविक खाद के रूप में दिया जायेगा जिससे हमारी कृषि भूमि की उर्वरकता को बढाया जा सके। साथ ही आने वाले दिनों में सदस्यों के हितों हेतु अनेक कार्य किये जायेंगे जो मुख्यत: कृषि से सम्बन्धित होगा, चाहे वह कृषि का ज्ञान हो अथवा उत्पादन बढाने के उपाय।

'पुरोधा' का मूल उद्देश्य समाज से जुड़े हर वर्ग में विकास हेतु दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करना है।

We offier differnt services

our awesome services

Green House Farming

The company has adopted green house farming technology.

Spice Farming

Spice farming is extensively done in the whole of India.

Mushroom Farming

We grow mushrooms seasonally and in environment controlled.

Need Agriculture Related Work

If you have a help from us, simply call our
contact number

7068666945 or

contact us